विंडोज संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
Address of English Linux blog:
आपका कंप्यूटर बहुत स्लो काम करता है तो साधारणतः आप दोबारा विंडोज़ इनस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन कईबार यह कोशिश व्यर्थ चली जाती है| लेकिन इसी कार्य को यूबन्टु के इन्स्टलेशन द्वारा आसानी से किया जा सकताहै| यह लिनक्स का लोकप्रिय तथा प्रयोग में आसान संस्करण है| इसे लिनक्स की वेब साइट से डाउन लोड कियाजा सकता है| डाउनलोड करीब ७०० एम बी का है इसलिए कम समय में डाउनलोड करने के लिए ब्रॉडबॅंड का प्रयोगज़्यादा उपयोगी होगा| यदि आपके पास ब्रॉडबॅंड नहीं है तो कम कीमत पर यूबन्टु की सी डी को http://shipit.ubuntu.com वेब साइटसे प्राप्त किया जा सकता है|
पुराने कंप्यूटर में विंडोज़ को यूबन्टु से रीप्लेस करने से पहले उसकी फाइलों का बैकअप लेना सुरक्षित होगा| अब यूबन्टु सी डी के साथ कंप्यूटर को रिसटार्ट करें कंप्यूटर में कोई बदलाव नही करने के विकल्प को चुनें| परेशानी हो तो कंप्यूटर रिस्टार्ट करें और यूबन्टु मेन्यू में एफ ४ की प्रेस करें | यूबन्टु डेस्क टॉप आएगा, यहाँ इनस्टॉल आइकॉन पर दो बार क्लिक करें| अँग्रेज़ी को लॅंग्वेज के रूप में छोड़ें और फारवर्ड पर क्लिक करें| लोकेशन के लिए अपने देश का चयन करें फारवर्ड पर क्लिक करें| सही विकल्पों का चयन करने के बाद अपना नाम एंटर करें| अब सभी आप्शन्स को रिव्यू कर इनस्टॉल पर क्लिक करें| कुछ देर बाद कंप्यूटर रिस्टार्ट करेगा, सी डी हटा कर रेबूट करें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें