बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

स्लो पी सी पर यूबन्टु का प्रयोग करें

विंडो संबंधी सभी डाउन लॉड् के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
mywindowsdownloads.blogspot.com


लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड् के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:



Address of English Linux blog:


स्लो पी सी पर यूबन्टु का प्रयोग करें

आपका कंप्यूटर बहुत स्लो काम करता है तो साधारणतः आप दोबारा विंडोज़ इनस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन कईबार यह कोशिश व्यर्थ चली जाती है| लेकिन इसी कार्य को यूबन्टु के इन्स्टलेशन द्वारा आसानी से किया जा सकताहै|
यह लिनक्स का लोकप्रिय तथा प्रयोग में आसान संस्करण है| इसे लिनक्स की वेब साइट से डाउन लोड कियाजा सकता है| डाउनलोड करीब ७०० एम बी का है इसलिए कम समय में डाउनलोड करने के लिए ब्रॉडबॅंड का प्रयोगज़्यादा उपयोगी होगा| यदि आपके पास ब्रॉडबॅंड नहीं है तो कम कीमत पर यूबन्टु की सी डी को http://shipit.ubuntu.com वेब साइटसे प्राप्त किया जा सकता है|

पुराने कंप्यूटर में विंडोज़ को यूबन्टु से रीप्लेस करने से पहले उसकी फाइलों का बैकअप लेना सुरक्षित होगा| अब यूबन्टु सी डी के साथ कंप्यूटर को रिसटार्ट करें कंप्यूटर में कोई बदलाव नही करने के विकल्प को चुनें| परेशानी हो तो कंप्यूटर रिस्टार्ट करें और यूबन्टु मेन्यू में एफ की प्रेस करें | यूबन्टु डेस्क टॉप आएगा, यहाँ इनस्टॉल आइकॉन पर दो बार क्लिक करें| अँग्रेज़ी को लॅंग्वेज के रूप में छोड़ें और फारवर्ड पर क्लिक करें| लोकेशन के लिए अपने देश का चयन करें फारवर्ड पर क्लिक करें| सही विकल्पों का चयन करने के बाद अपना नाम एंटर करें| अब सभी आप्शन्स को रिव्यू कर इनस्टॉल पर क्लिक करें| कुछ देर बाद कंप्यूटर रिस्टार्ट करेगा, सी डी हटा कर रेबूट करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें