विंडोज संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
mywindowsdownloads.blogspot.com
लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
Address of English Linux blog:
स्लो पी सी पर यूबन्टु का प्रयोग करें-2आप चाहें तो विंडोज़ और लिनक्स को एक साथ रखकर दोनो विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए हार्ड डिस्क को दो हिस्सों में बाँट सकते हैं| एक हिस्से का इस्तेमाल विंडोज़ के लिए तथा दूसरे का लिनक्स के लिए कर सकते हैं| विंडोज़ चला कर यूबन्टु सी डी को सिस्टम में डालें| मेन्यू स्वतः ही आ जाएगा, यहाँ इनसाइड विंडोज़ इनस्टॉल करें | अब हार्ड डिस्क का चयन करें और यूबन्टु को कम से कम ५ जी बी की स्पेस दें| अप्लिकेशन स्वतः ही आपके करेंट यूज़र अकाउंट में आ जाएगी लेकिन यदि आप चाहें तो उसमें बदलाव कर सकते हैं| आपकी सेटिंग सही है इसलिए बिना बदलाव किए इनस्टॉल पर क्लिक करें| कंप्यूटर रिस्टार्ट हो और नया मेन्यू आपके सामने होगा| विंडोज़ तो डिफॉल्ट सेलेक्ट हो चुका है अब यूबन्टु सेलेक्ट करें| यदि मेन्यू नहीं आता है या इनस्टॉल प्रोसेस फेल होता है या कंप्यूटर की बोर्ड या माउस रेस्पॉन्स नही कर रहे हैं तो पावर बटन होल्ड कर सिस्टम रिस्टार्ट करें| पहले मेन्यू में यूबन्टु सेलेक्ट करें, अन्य मेसेजों को महत्व न दें| मेन्यू विंडो को रिस्टार्ट करता है तो एस्केप प्रेस करें| यूबन्टु स्क्रीन आते ही यूज़र नेम तथा पासवर्ड टाइप करें| अब आप लिनक्स का प्रयोग कर सकते हैं| यदि आप यूबन्टु का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो कंट्रोल पैनल पर जाएँ एड रिमूव प्रोग्राम पर क्लिक करें यूबंटु तक स्क्रोल डाउन करें, चेंज आर रिमूव बटन पर क्लिक कर अनइनस्टॉल का चयन कर दें|
यूबन्टु को नेटवर्क से जोड़ने के लिए नेटवर्क केबल का प्रयोग करें| यूबन्टु इस तरह के सिस्टम से स्वतः ही जुड़ जाएगा| यदि एक आइकॉन दो मॉनिटर्स से जुड़ता है तो दूसरा भी अपियर हो जाता है| इस आइकॉन पर क्लिक करें, नेटवर्क का चुनाव करें| आपको पासवर्ड देने के लिए कहा जा सकता है|
यूबन्टु में ताज़ा सुरक्षा व्यवस्था अप टू डेट उपलब्ध है, इसका इंडिकेटर इसमे उपलब्ध कराया जाना चाहिए| इसे इनस्टॉल करने के लिए बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीन डिम होगी अब अगले मेसेज में पासवर्ड पूछा जाएगा| अप डेट इनस्टॉल करते समय कंप्यूटर पर काम न करें| प्रक्रिया पूरी होने का अर्थ है कि आपका सिस्टम काम के लिए तैयार है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें