विंडोज संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
mywindowsdownloads.blogspot.com
लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:
Address of English Linux blog:
अपने लिनक्स ज्ञान का प्रयोग कर पैसा बनाना चाहते हैं? लिनक्स दृश्य में लोगों ने ज्ञान की प्रगति के लिए hobbyists और उत्साही newbies के रूप में कार्य शुरू किया और अब अच्छी खबर यह है कि दुनिया इन जैसे लोगों की तलाश कर रही है |
लिनक्स की लोकप्रियता प्रतिदिन के साथ बढ़ रही है| सर्वर व उद्यम के क्षेत्र में आप Linux के अपने ज्ञान के साथ एक अच्छी लाइफ व्यतीत सकते हैं। एंटरप्राइज़ में पहले से ही पॉपुलर होने और डेस्कटॉप में पॉप्युलॅरिटी में व्रद्धि होने के नाते आज कई पद तथा कई नौकरियाँ उपलब्ध हैं| यहाँ पर हम इनमे से कुछ पर नज़र डालेंगे-
तकनीशियन: इनका कार्य लिनक्स डेस्कटॉप तथा वर्क स्टेशन्स को मॅनेज करना होता है| तकनीशियन की तरह आपको इन्स्टलेशन, पारटिशनिंग, यूज़र मॅनेज्मेंट, सर्विसेज़, बेसिक स्क्रिप्टिंग, नेटवर्क ट्रब्ल्शूटिंग, तथा ऑपरेटिंग सिस्टम प्रॉब्लम्स को हेंडल करना आना चाहिए| लिनक्स तकनीशियन की तरह कार्य करने वालों के लिए रेड हैट ने एक विशेष सर्टिफिकेशन बनाया है- रेड हैट सरटिफाईड टेक्नीशियन (RHCT)| तकनीशियन की तरह आप लिनक्स प्रयोग करने वाली कंपनियों मे, डाटासेंटर्स मे, कालेजों, स्कूलों, स्टोर्स तथा कई अन्य जगहों पर जॉब प्राप्त कर सकतें हैं| कुछ वर्षों तक तकनीशियन की तरह एक्सपीरियेन्स लेने के बाद आप उसी या अन्य कंपनी में सिस्टम अड्मिनिस्ट्रेटर बन सकते हैं|
सिस्टम अड्मिनिस्ट्रेटर: यह पोज़िशन उन लोगों को मिलती है जो तकनीशियन और उससे ऊपर के कार्य जानते हैं| सिसएडमिन की तरह आपसे सर्वर व सिस्टम्स को सेक्योर करने, पॅकेज मॅनेज्मेंट, फायरवाल मॅनेज्मेंट, मुख्य सर्विसों जैसे एफ टी पी, डी एन एस, एच टी टी पी आदि को मॅनेज करने, बैकअप लेने, क्रान जॉब्स व दूसरे अड्मिनिस्ट्रेटिव जॉब्स को करने की अपेक्षा रखी जाती है| ज़्यादातर लिनक्स सिसएडमिन सर्वर ओरियेनटेड डिस्ट्रिब्यूशन, जैसे- रेड हैट एंटरप्राइज़ लिनक्स, डेबियन, यूबन्टु तथा सेंटोस, पर कार्य करते हैं| इसलिए यदि आप सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन सीखने की सोच रहे हैं तो इनमे से किसी एक को चुन लें|
अप्लिकेशन एंड वेब प्रोग्रामर: जैसे जैसे लिनक्स कार्पोरेट क्षेत्रों में अग्रसर हो रहा है वैसे वैसे उन डेवेलपर्स की आवश्यकता भी बढ़ रही है जो लिनक्स में तथा लिनक्स के लिए कोड लिख सकते हैं| डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू कंटेंट पब्लिशिंग बिज़नेस के बड़े पार्ट के फ्री सॉफ़्टवेयर स्टैक (LAMP - Linux, Apache, MySQL, PHP) पर रन होने के साथ ऐसे प्रोग्रामर्स की डिमांड भी बढ़ रही है जो मल्टिपल लॅंग्वेज में कोड कर सकें, प्लगइन्स, एडआन्स लिख सकें, डाटा बेस व अप्लिकेशन्स डिज़ाइन कर सकें, विभिन्न लॅंग्वेज में स्क्रिप्ट्स लिख सकें तथा सर्विसों को मॅनेज कर सकें|
डेस्कटॉप के क्षेत्र में लिनक्स के बढ़ने के साथ कई कंपनिया तथा सॉफ़्टवेयर ग्रुप्स लिनक्स डेस्कटॉप्स को अपनी अप्लिकेशन्स तथा गेम्स के द्वारा टारगेट करेंगे|ये गेम्स तथा अप्लिकेशन्स या तो लो लेवेल लॅंग्वेज जैसे असेम्बलर,सी, सी++ में लिखे जाते हैं और या फिर हाई लेवेल टूल किट जैसे क्यू टी और जी टी के++ आदि में लिखे जाते हैं|
सपोर्ट: आजकल कंपनियाँ ऐसे लोगों को ढूँढ रही हैं जो या तो लिनक्स में प्रॉफीशियेंट हों या दूसरों को, उनकी लिनक्स की ज़रूरतों में, सहायता कर सकें| कॉर्पोरेट सेक्टर्स में लिनक्स की ग्रोथ के साथ बहुत सी कंपनियाँ लाइसेनसिंग कॉस्ट को बचाने के लिए अपने डेस्कटॉप्स को लिनक्स पर माइग्रेट कर रही हैं| एक सपोर्ट टेक्नीशियन की तरह आपका जॉब इन कंपनियों के लोगों को सपोर्ट करना होगा जिससे ये लोग बिना किसी परेशानी के बदले हुए वातावरण में अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें|
टीचिंग एंड राइटिंग: एक अन्य कार्य उपर्युक्त लोगों को पढ़ाने का भी है जिससे वे उस जगह पहुँच सकें जहाँ वेजाना चाहते हैं| एक टीचर की तरह, और संगत अनुभव व / या सर्टिफिकेशन्स के साथ आप किसी यूनिवर्सिटी, स्कूल, कॉलेज, या इन्स्टिट्यूट में जॉब पा सकते हैं जहाँ लिनक्स पढ़ाई जाती हो| एक लेखक की तरह आप एक ऐसी जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं जहाँ आप डॉक्युमेंटेशन लिख सकते हैं, या मैगज़ीन्स, न्यूज़ पेपर्स या बड़ी कंपनियों के लिए आर्टिकल्स लिख सकते हैं|
अंत में: और भी कई अन्य क्षेत्र हैं जहाँ आज लिनक्स एक अंतर बना रहा है| लिनक्स की तरफ के उत्साह से भविष्य में इसका मार्केट शेयर बढ़ने ही वाला है| एक उचित ज्ञान, द्रष्टिकोण(attitude), संबंधों व संयोग के द्वारा आप लिनक्स प्रोफेशनल की तरह आसानी से काफ़ी पैसा पैदा कर सकते हैं| यदि आपके पास पहले से ही इस क्षेत्रमें नौकरी है तो अतिरिक्त ज्ञान और सर्टिफिकेशन्स आपको आपके करियर में उन ऊँचाइयों को दे सकते हैं जिनकी अभी आवश्यकता है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें