सोमवार, 18 जनवरी 2010

लिनक्स को कहाँ प्रयोग किया जा रहा है?

लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्‍स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:


Address of English Linux blog:



लिनक्स को मुख्य रूप से सर्वर्स में प्रयोग के लिए जाना जाता है, यद्यपि इसे विविध प्रकार के कंप्यूटर हार्डवेयर पर इन्स्टॉल किया जा सकता है, जैसे - एंबेडेड डिवाइसस, मोबाइल फोन्स, घड़ियों से लेकर मेनफ्रेम्स तथा सुपर कंप्यूटर्स तक| नेटबुक्स के आने के बाद लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स का प्रयोग और ज़्यादा पॉपुलर हो गया है| लिनक्स की पॉप्युलॅरिटी विभिन्न लोकल तथा नॅशनल गवर्न्मेंट्स में भी है| भारत में उत्तर प्रदेश तथा केरल में हाई स्कूल तक कंप्यूटर एजुकेशन में लिनक्स को अनिवार्य कर दिया गया है|

ब्राज़ील की गवर्नमेंट को भी लिनक्स के सपोर्ट के लिए जाना जाता है| रशियन मिलिटरी के अपने लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन क्रियेट करने की बात सामने रही है| चीन ने टेक्नालजी इनडिपेंडेन्स के लिए अपने ड्रॅगन प्रोसेसर Loongson के लिए विशेष रूप से लिनक्स को ही चुना है|

स्पेन ने भी अपना लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन डेवेलप कर लिया है जिसे शिक्षा तथा सरकारी विभागों मे व्रहद रूप से प्रयोग किया जा रहा है| फ्रांस तथा जर्मनी ने भी लिनक्स के अंगीकरण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है|

नव गठित नेटबुक मार्केट में भी लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स काफ़ी पॉपुलर हो चुके हैं, जैसे आसुस के पीसी तथा एसर के एस्पायर वन को कस्टमाइज़ड लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन के साथ अपवाहित (ship) किया जा रहा है|

एक रिपोर्ट के अनुसार दस सबसे ज़्यादा विश्वसनीय इंटरनेट होस्टिंग कंपनीज़ में से आठ कंपनियाँ अपने वेब सर्वर्स पर लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स का ही प्रयोग कर रही हैं|

लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स लेम्प (LAMP- Linux, Apache, MySQL, Perl/PHP) सर्वर सॉफ्टवेर कॉंबिनेशन का आधार हैं| लेम्प सर्वर सॉफ्टवेर कॉंबिनेशन, डेवेलपर्स के बीच काफ़ी पॉपुलर है और यह वेबसाइट होस्टिंग का ज़्यादा कामन प्लॅटफॉर्म है|

पिछले दशक में दूसरे मेनफ्रेम ऑपरेटिंग सिस्टम्स की अपेक्षा, क़ीमतों के कारण, लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स ही मेनफ्रेम्स पर ज़्यादा पॉपुलर रहे| अभी २००९ दिसंबर में कंप्यूटर ज़ायंट आई बी एम ने रिपोर्ट किया कि यह मेनफ्रेम आधारित एंटरप्राइज़ लिनक्स सर्वर को मुख्य रूप से मार्केट करेगी और बेचेगी| लिनक्स को ही दुनिया के सबसे पावरफुल सुपर कंप्यूटर, आई बी एम Sequoia के लिए चुना गया है जो २०११ में कार्य करना शुरू कर देगा|





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें