शुक्रवार, 15 जनवरी 2010

हम क्यों सीखें लिनक्स?

लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्‍स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:


Address of English Linux blog:


लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को सीखने के कई कारण हो सकते हैं| ये निम्न हैं:

. यदि आपके अंदर इंटरनेट तथा सर्वर अप्लिकेशन्स सीखने की इच्छा है| क्योंकि ज़्यादातर सर्वर्स लिनक्स एस पर आधारित होते हैं|

. यदि आप स्टूडेंट हैं| क्योंकि कई इंजिनियरिंग फीलड्स के कई डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर्स केवल लिनक्स में ही उपलब्ध हैं और विंडोज में नहीं|

. लिनक्स फ्री है|

. लिनक्स आपके पुराने सिस्टम हार्डवेयर पर भी चलेगा| लिनक्स एस के लिए आपको कभी भी अपना सिस्टम हार्डवेयर अपग्रेड नहीं करना पड़ेगा| इसका उदाहरण नेटबुक्स हैं जिसमें पावरफुल अपलिकेशन्स चलाने की छ्मता कम होती है| लेकिन लिनक्स इतना स्केलर है कि यह स्लो प्रोसेसर्स तथा कम अमाउन्ट की रेम पर भी आसानी से चलता है, जो कि नेटबुक्स में स्टॅंडर्ड है|

. लिनक्स प्रॅक्टिकली वायरस फ्री है| आपको कभी भी एन्टी-वायरस सॉफ़्टवेयर इस पर इनस्टॉल नहीं करना पड़ेगा| लिनक्स में वायरस के लिए बिल्ट इन सेक्यूरिटी है|

. इस पर आपको हज़ारों दूसरे फ्री सॉफ़्टवेयर्स भी आसानी से उपलब्ध हैं| इसका मतलब है कि क्रिटिकल डाउनलोड के लिए तो वेब की ओर देखना होगा और ही कुछ खरीदना होगा| यह अपने आप में संपूर्ण है| वेब ब्राउज़र, वर्ड प्रोसेसर, चैट इंजन, क्लायंट, विजेट्स, और बहुत कुछ केवल एक क्लिक की दूरी पर उपलब्ध हैं|

. लिनक्स दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार रखता है| ज़्यादातर लिनक्स डिस्ट्रिब्यूशन्स, इनस्टॉल होते समय दूसरे इनस्टॉल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सर्च कर लेते हैं और ढूँढ लेने पर आपको इनके साइड में इनस्टॉल करने का आप्शन देते हैं| जिससे कि बूट होते समय आपको यह च्वाइस रहे कि किस ऑपरेटिंग सिस्टम से आपको बूट करना है|

. वायरस इम्यून होने के साथ ही यह सेक्योर भी है| अर्थात् हैकर्स आपकी सिस्टम इन्फर्मेशन चुरा नहीं सकते| ऐसा इसलिए क्योंकि ओनर की सहमति के बिना कोई भी व्यक्ति लिनक्स सिस्टम में एंटर कर ही नहीं सकता है| इसके अलावा लिनक्स में बिल्ट इन फ़ायरवाल (आई पी टेबल्स) भी है, इसका अर्थ है कि आपको फ़ायरवाल के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेर की ज़रूरत नहीं है|

. लिनक्स में डिफिकल्टी लेवेल बहुत स्केलर है| क्योंकि लिनक्स को वे लोग भी प्रयोग करते हैं जो बहुत टेक-सैवी नहीं हैं और वे लोग भी प्रयोग करते हैं जो कंप्यूटर एक्सपर्ट्स हैं| इसमें सभी वांछित कार्य ग्राफिकल इंटरफेस द्वारा भी किए जा सकतें हैं और कमांड लाइन द्वारा भी| यदि आप स्क्रिपटिंग भी जानते हैं तो टर्मिनल को किसी भी कार्य के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं|

१०. हमें लगता नहीं है लेकिन लिनक्स यूज़र फ्रेंड्ली है| ऐसा इसलिए क्योंकि इसे उन लोगों द्वारा डेवेलप किया गया है जो इसे प्रयोग करते हैं| एक बार इसमें यूज़्ड टू हो जाएँ तो यह दूसरे एस से ज़्यादा आसान है|

ये कुछ कारण हैं जिनकी वजह से आपको लिनक्स सीखना चाहिए, इसलिए एक बार प्रयोग तो करें|

यूबन्टु लिनक्स का इन्स्टलेशन सीखें:



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें