सोमवार, 11 जनवरी 2010

परिचय

लिनक्स संबंधी सभी डाउन लॉड्‍स के लिए निम्न लिंक क्लिक करें:


Address of English Linux blog:


लिनक्स क्या है:

लिनक्स एक जातिगत (जेनेरिक) शब्द है जो यूनिक्स की तरह के कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम को सन्दर्भित करता है और यह लिनक्स कर्नेल पर आधारित होता है|

यह फ्री और ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर है| ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर का मतलब है कि इसका प्रोग्राम कोड, यदि हम चाहें, तो हमे उपलब्ध हो सकता है|

फ्री का मतलब है कि इसे उपयोग करने की कीमत हमें नही देनी है और साथ ही इसके सोर्स कोड को भी हम प्रयोग कर सकते हैं, उसमे कुछ फेर बदल कर सकते हैं और फिर उसे दोबारा डिसट्रिब्यूट भी कर सकते हैं|


लिनक्स
या लाइनक्स:

ज़्यादातर लोग इसे लाइनक्स बोलते हैं| कुछ लोग इसे लिनुक्स भी बोलते हैं|लेकिन इसका उचित
उच्चारण लिनक्स ही है|


क्या कहते हैं स्वयं लिनस टोर्वाल्ड्स: क्लिप देखिए

(Right click on the link below and open in new tab)




यह लिनस टोर्वाल्ड्स ही हैं जिन्होने लिनक्स कर्नेल को मूलतः १९९१ में लिखा था| और इन्ही के नाम पर ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम लिनक्स पड़ा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें